न्यूजीलैंड हुआ करोना मुक्त देश। अब नहीं है एक भी केस

न्यूजीलैंड हुआ करोना मुक्त देश। अब नहीं है एक भी केस

न्यूजीलैंड: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जोसिंडा अर्डर्न ने सोमवार को कहा है कि अब न्यूजीलैंड में करोना का आखरी मरीज भी ठीक हो गया है। और करोना वायरस के पिछले 12 दिन में एक भी मरीज सामने नहीं आया है। अब न्यूजीलैंड करोना मुक्त देश बन गया है। जोसिंडा अर्डर्न ने कहां है कि अब इस वायरस से बचने के बेहतर से बेहतर तरीक़े अपनाए जाएंगे और बचाव के पूरे तरीके बताए जाएंगे न्यूजीलैंड मैं पिछले 17 दिनों में 40000 टेस्ट किए हैं। अब न्यूजीलैंड के पिछले 12 दिनों से एक्सएफबी सामने नहीं आया है। उन्होंने मध्य रात्रि से ही देश को खोलने के लिए सहमति दे दी गई है। 
zealand-became-coronavirus-free-with-recovery-of-last-corona-infected-patient-in-country

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जोसिंडा अर्डर का कहना है कि करोना मुक्त होने का मतलब यह नहीं है कि या फिर से नहीं होगा हमें इससे पूरी सावधानी रखनी पड़ेगी और डिस्टेंस से काम भी करना पड़ेगा।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url